Monday, September 5, 2011

प्रधानाचार्य सुशील कुमार को राष्ट्रीय पुरस्कार

 शिक्षक दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट के प्रधानाचार्य सुशील कुमार को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा। सुशील कुमार को यह गौरव पांच सितंबर को राष्ट्रपति प्रतिभा सिंह पाटिल द्वारा प्रदान किया जाएगा। सुशील कुमार की इस उपलब्धि से जहां हिमाचल का गौरव बढे़गावहीं सरकाघाट क्षेत्र के लोग इससे काफी उत्साहित हैं। सुशील कुमार शर्मा पिछले कुछ समय से सीसे स्कूल सरकाघाट में कार्यरत हैं और अपने 23 वर्षों का सेवाकाल उन्होंने पूरी तरह से विद्यार्थियों और शिक्षा जगत के लिए दिया है। यही वजह है कि उन्हें इस गौरव के लिए चुना गया है। सरकाघाट उपमंडल के छोटे से गांव गोपालपुर में देवी दत्त के घर 16 अपै्रल, 1966 को जन्मे सुशील कुमार शर्मा अब तक विभिन्न स्कूलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने अपने सेवाओं के दौरान हर स्कूल में सभी क्षेत्रों में बेहतर परिणाम दिए हैं। पढ़ाई के साथ ही विद्यार्थियों का संपूर्ण विकास उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।

प्रधानाचार्य एच0 एस0 राणा को राज्‍य पुरस्कार

शिक्षक दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंगलबैरी हमीरपुर के प्रधानाचार्य एच0 एस0 राणा को राज्‍य पुरस्कार से सम्‍मानित किया जाएगा। एच0 एस0 राणा  को यह गौरव पांच सितंबर को प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाएगा।  एच0 एस0 राणा  की इस उपलब्धि से हमीरपुर जंगलबैरी के लोग इससे काफी उत्साहित हैं। एच0 एस0 राणा 2008 से सीसे स्कूल जंगलबैरी में कार्यरत हैं और अपने 21 वर्षों का सेवाकाल उन्होंने पूरी तरह से विद्यार्थियों और शिक्षा जगत के लिए दिया है। यही वजह है कि उन्हें इस गौरव के लिए चुना गया है।  17 नवम्‍बर, 1966 को जन्मे एच0 एस0 राणा अब तक विभिन्न स्कूलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने प्राध्‍यापक भौतिकी के पद पर कार्य के दौरान हर स्कूल में सभी क्षेत्रों में बेहतर परिणाम दिए हैं। पढ़ाई के साथ ही विद्यार्थियों का संपूर्ण विकास उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। एच0 एस0 राणा को विभिन्‍न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान के लिए लगभग 7 बार राज्‍य और राष्‍ट्रीय सम्‍मान प्राप्‍त हो चुके है। 

Sunday, August 28, 2011

पदाधिकारी अपना विवरण भेजे

संघ के राज्‍य और जिला के सभी पदाधिकारियों से आग्रह है कि वे अपना विवरण मेल करें ताकि उसे साईट पर डाला जा सके हो सके तो सचित्र विवरण प्रेषित करें।